![arrested-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/girftar-780x470.jpeg?x10455)
प्रतिनिधि/ दि.१९
चांदुर रेलवे – तहसील के मालखेड से अमरावती मार्ग पर सराफा व्यापारियों को लूटने वाले और दो आरोपियों को चांदुर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अदालत में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को आज बुधवार तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. जीवन दादादाव पवार (३०, अडगांव खूर्द, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) व नकुल राजू चव्हाण (२०, खंडाला, तहसील मुर्तिजापुर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम है. बता दे कि विगत ६ फरवरी व ६ जुलाई २०२० को मालखेड से अमरावती मार्ग पर दो सराफा व्यापारियों को लूटने की घटना हुई थी. इस मामले में चांदुर रेलवे पुलिस ने दफा ३९२, ३९५ के तहत अपराध दर्ज आरोपी सचिन ढोरे व आकाश ढोरे यह दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अमोल चव्हाण को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, वह जमानत पर छुटा था. उन आरोपियों के अन्य साथियों की खोज शुरु की गई. इस मामले में नकुल चव्हाण व जीवन पवार को भी चांदुर रेलवे पुुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जिसपर अदालत ने आज बुधवार तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए गये है. पुलिस इस मामले की गहन तहकीकात में जूटी है. आज फिर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.