अमरावती- / दि.12 विवाह समारोह से घर वापस जाने के लिए कार में बैठते समय एक महिला के गले से 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले दो लूटेरों को राजापेठ पुलिस ने कल शुक्रवार को अकोला पुलिस से अपने कब्जे में लिया. अकोला में भी लूटमारी के अपराध में दोनों लूटेरों को अकोला पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब राजापेठ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
आकाश ज्ञानेश्वर सूर्यवंशी(25, प्रजापति नगर, जलगांव खांदेश) व दीपक रमेश शिरसाट (26, वरखडी, जलगांव खांदेश) यह गिरफ्तार किये गए दोनों लूटेरों के नाम हैं. नागपुर जिले के सोमलपाडा में रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ नवाथे चौक परिसर स्थित एक होटल में आयोजित रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमरावती आयी थी. विवाह समारोह निपटाने के बाद घर वापस लौटने के लिए अपने परिवार के साथ होटल के सामने कार में बैठ रही थी. ऐन मोैके पर मोटरसाइकिल सवार दो लूटेरों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत का 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे. यह लूटपाट की घटना बुधवार 25 मई की रात 11.20 बजे नवाथे चौक पर एक होटल के सामने घटी थी.
घटना के बाद पीडित महिला के बेटे ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी थी. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात लूटेरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरु की थी. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों लूटेरे आकाश व दीपक की खोज की. इस बीच दोनों लूटेरों को अकोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ऐसी जानकारी राजापेठ पुलिस को मिली. पुलिस ने न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर अमरावती लाया. उन लूटेरों ने अमरावती में और अन्य लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है क्या? इस बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है. यह कार्रवाई थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राहुल महाजन, सागर सरदार, निलेश गुल्हाने, छोटेलाल यादव, किरण गुडधे, दिनेश भिसे, नरेश मोहरिल के दल ने की.
पॉलिटेक्नीक, आईटीआई के छात्र है वे लूटेेरे
हैरानी की बात यह है कि, पुलिस ने गिरफ्तार किये दोनों आरोपी उच्च शिक्षा प्राप्त किये है. इसमें से गिरफ्तार आकाश सूर्यवंशी पॉलिटेक्नीक कर चुका है. जबकि दूसरा आरोपी दिनेश शिरसाट आईटीआई कर चुका है. अपना शौक पूरा करने के लिए वे दोनों चोरी, लूटपाट जैसे अपराधिक गतिविधियों में उतरे है, ऐसा उन्होंने गिरफ्तारी के बाद कबुल किया है.