अमरावतीमुख्य समाचार

रेलगाडी में हथियार के बल पर लूटने वाले दो गिरफ्तार

मोर्शी रेलवे स्टेशन से पकडे

* एक व्यक्ति पर आरी से हमला कर रुपए छिने थे
अमरावती/ दि.17– नरखेड-बडनेरा मेमो पैसेंजर रेलगाडी में धारदार आरी से हमला कर हिरालाल सर्भया नामक एक व्यक्ति को लूट लिया था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर बडनेरा रेलवे पुलिस ने मोर्शी रेलवे स्टेशन से सुखदेव सहारे व पंजाब तुमडाम नामक दो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूट की रकम, धारदार आरी और एक कुल्हाडी बरामद की है.
सुखदेव बापुराव सहारे (31, खलांगोंदी, तहसील नरखेड, जिला नागपुर) व पंजाब बालकराम तुमडाम (50, वार्ड नंबर 2, मिर्ची प्लाट वरुड) यह दोनों मोर्शी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार नरखेड के रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक किरण पाठक ने फोन व्दारा बडनेरा रेलवे पुलिस को जानकारी दी कि, रेलगाडी क्रमांक 01368 नरखेड-बडनेरा मेमो पैसेंजर में वरुड से गाडी छूटने के बाद फिलहाल दो व्यक्ति धारदार हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट कर रहे है. यात्री हिरालाल सबरावजी सर्भया (50, बोरगांव पेठ, तहसील अचलपुर) पर धारदार आरी से पैर पर वार कर घायल किया और उसके पास से रूपए लूट लिये. इस जानकारी के आधार पर बडनेरा रेलवे पुलिस की टीम व आरपीएफ नरखेड की टीम ने मोर्शी पहुंचकर आरोपी सुखदेव सहारे व पंजाब तुमडाम को गिरफ्तार कर लिया. उन आरोपियों के खिलाफ जलालखेडा पुलिस थाने में अवैध शराब की तस्करी, चोरी जैसे कई अपराध दर्ज है.
यह कार्रवाई नागपुर लोहमार्ग पुलिस अधिक्षक एम राजकुमार, अपर पुलिस अधिक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत तारगे के मार्गदर्शन में एपीआई अजितसिंग राजपुत, पीएसआई राजेश वरठे, एएसआई अन्नाजी गिरी, हेडकाँस्टेबल सुरेंद्र गोहाड, राहुल हिरोडे, महिला कर्मी अनिता इंगले, सुनील पुंडकर, अपराध शाखा के निलेश अघम, नरखेड के निरीक्षक भोसले, उपनिरीक्षक किरण पाठक, राकेश कुमार सिंग, प्रमोद कुर्‍हाडे, डीवायएसएस सुभाष तेलगोटे, गौतम सिरकटे ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. आगे की तहकीकात अजितसिंग राजपुत कर रहे है.

Related Articles

Back to top button