अमरावती/दि. 7– चायना मांजा बेचनेवाले दो लोगों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर 11 हजार 500 रुपए का मांजा जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम माहुली जहांगीर निवासी अब्दुल कुद्दुस अब्दुल रऊफ (30) और मो. सादीक अब्दुल सत्तार (55) है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा का दल रविवार को माहुली जहांगीर परिसर में गश्त पर रहते नया प्लॉट निवासी अब्दुल कुद्दुस खुद के घर से भारी मात्रा में शासन की तरफ से प्रतिबंधित रहा. चायना मांजा बिक्री करता रहने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने उसके घर छापा मारा. घर की तलाशी में विभिन्न कंपनी के 49 बंडल जब्त किए गए. जिसकी कीमत 11 हजार 500 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे, उपनिरीक्षक सागर हटवार, जवान बलवंत दाभणे, गजेंद्र ठाकरे, रवींद्र बावने, भूषण पेठे, पंकज फाटे और विलास रावते के दल ने की.