अमरावतीविदर्भ

गणेश मंडल से कुलर चुराने वाले दो गिरफ्तार

खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आझाद गणेश मंडल की घटना

अमरावती/दि.९ – रात के समय एसटी बस स्टैंड परिसर में सोने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कुलर चुराते समय गिरफ्तार कर लिया. यह घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल में घटी.

एक नाबालिग व पुरुषोत्तम भोसले यह गिरफ्तार किये गए दो आरोपियों के नाम हैं. सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, बस स्टैड परिसर में बडी संख्या में कुछ लोग परिवार के साथ रहते है. दिनभर भिक मागने और रातभर वहीं सोना, दारु पिकर हंगामा मचाना इनका नित्य कार्य है. बीते सोमवार की रात खापर्डे बगीचा परिसर इर्विन अस्पताल के पिछले भाग स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल में लगा कुलर को दो लोग चुराते हुए दिखाई दिये. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा १२२ के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button