
अमरावती/दि.24 – देर रात के समय कार में बैठकर चाकू लेकर घुमने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. यह घटना वलगांव रोड स्थित हर्षराज चौक पर घटी. शुभम अग्रवाल (25, पुंडलिक बाबा नगर) व अजय रोंघे (22, पंजाबराव देशमुख कॉलोनी) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा पुलिस की टीम रात के समय पेट्रोलिंग कर रही थी. शनिवार की रात 12.45 बजे हर्षराज चौक पर कुछ व्यक्ति सडक किनारे कार खडी कर जोर-जोर से गाने बजाकर हंगामा मचा रहे थे. इस समय पेट्रोलिंग पर घुम रही पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी तलाशी ली. उस समय एक धारदार लोहे का चाकू जिसकी कीमत 2 हजार रुपए, करीब 70 हजार रुपए कीमत के दो महंगे मोबाइल, 5 लाख कीमत की स्वीफ्ट वीडीआई कार क्रमांक एमएच 27/बीई-9499 ऐसे कुल 5 लाख 72 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकजकुमार चक्रे, राजेंद्र काले, देवेंद्र कोठेकर, मोहम्मद सुलतान, दिनेश नांदे, विशाल वाक्पांजर, चालक प्रशांत नेवारे की टीम ने की.