
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 27– जिले के मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र में आनेवाले एक खेत से मोटरपंप और केबल चुरानेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से चोरी का माल सहित घटना में इस्तेमाल की गई दुपहिया और मोबाइल भी जब्त किया है. पकडे गए आरोपियों के नाम पिंपलखुटा निवासी शुभम जगदीश भेंडे (29) और राजू गणपत केवट (42) है.
जानकारी के मुताबिक पिंपलखुटा निवासी विलास सोनवणे (47) के खेत के कुएं से 9 हजार रुपए मूल्य की मोटरपंप चोरी हो गई थी. ग्रामीण क्षेत्र में कृषि माल की हो रही चोरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तस्लीम, मुलचंद भांबूरकर, जवान मंगेश लकडे, सचिन मसंगे, दिनेश कनोजिया का दल जांच में जुटा हुआ था. मिली जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने शुभम भेंडे और राजू केवट को कब्जे में लेकर पुछताच की तब उन्होंने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 21 हजार 980 रुपए मूल्य के दो मोटरपंप, दुपहिया और तीन मोबाइल सहित कुल 93 हजार 980 रुपए का माल जब्त किया है. दोनों आरोपियों को मंगरुल दस्तगीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.