अमरावती

तिवसा राजस्व सहायक समेत दो गिरफ्तार

ले-आउट क्षेत्रफल में बदलाव करने के लिए मांगी थी 12 हजार की रिश्वत

अमरावती/ दि.1- तिवसा में ले-आउट के क्षेत्रफल में बदलाव करने के लिए 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए राजस्व सहायक समेत 2 कर्मचारियों को एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी लिपिक अनिकेत रुपराव राणे और कर्मचारी प्रमोद ज्ञानेश्वर सिरसाट का समावेश है. तिवसा निवासी शिकायतकर्ता का मोझरी में उसकी मां के नाम पर तीन प्लॉट है. उसके क्षेत्रफल को लेकर दस्तावेज में गलती हुई थी. उस गलती को सुधारने के लिए तिवसा कार्यालय में शिकायतकर्ता ने आवेदन किया था उस दस्तावेज पर संबंधित तहसीलदार के हस्ताक्षर जरुरी थे, लेकिन लिपिक नितीन राणे व प्रमोद सिरसाट ने दस्तावेजों में बदलाव व हस्ताक्षर कराने के लिए 15 हजार रुपए मांगे. तब शिकायतकर्ता ने एसीबी में शिकायत दी. एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में जाल बिछाकर राजस्व सहायक समेत दो आरोपियों को 12 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत के मार्गदर्शन में निरीक्षक सतिश उमरे, विनोद कुंजाम, युवराज राठोड, रोशन खंडारे, अभय वाघ की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button