चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२४ – दिनों दिन विविध प्रकार के धोखाधडी व अपराधों की संख्या बढ रही है. ऐसे में पहले से ही प्राकृतिक आपदा के संकट में घिरे किसानों के साथ अब कृषि में बुआई करने के बीज भी अब धोखाधडी करने की बात सामने आ रही है. चांदूर रेल्वे तहसील के मांजरखेड कस्बा से नकली कपास बीज जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार हो चुका है. यह कार्रवाई स्थानिय पुलिस व कृषि विभाग के संयुक्त तौर पर रविवार की सुबह 8 बजे के दौरान की. जिसमें 29 हजार 146 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया गया है. आरोपी साहेबराव माथोजी राठोड व रामफल पूनिया को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी दिनेश दूबे फरार है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी उज्वल आगरकर, अमरावती जिप के जिला कृषि अधिकारी अजय तलेगांवकर कृषि विभाग के अनंत मसकरे, पवार, चांदूर रेल्वे के एपीआई गणेश मुपडे, पुलिस शरद खेडकर की टीम ने मांजरखेड कस्बा में पहुंचकर एक स्थान पर तलाशी लेने पर आरोपी साहेबराव मेथाजी राठोड (32, मांजरखेडा) से 3028-4 जी इस नाम के प्रत्येकी 450 ग्राम के 2 पैकेट, आर कॉट 659-4 जी इस नाम के प्रत्येकी 450 के 2 पैकेट, सिकंदर प्लस प्रत्येकी 450 ग्राम के दो पैक्ेट व विजया हायब्रिड कॉटन सीड के प्रत्येकी 450 ग्राम के दो पैकेट ऐसे कुल 8 पैकेट जिसका मूल्य 6 हजार 136 रुपए का नकली बीज जब्त किया गया. साथ ही आरोपी रामफल पूनिया (57, मांजरखेड, मूल हरियाणा निवासी) इस व्यक्ति के पास से जोराड पॉवर विश्वास सीड इस नामक 450 ग्राम के दो पैकेट जिसका मूल्य 23 हजार 10 रुपए है, यह नकली बीज पाया गया. इनप दोनो आरोपियों को उपरोक्त मुद्देमाल सहित चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में लाया गया. बाद आरोपी साहेबराव राठोड के लिखित जवाब के अनुसार उन्हें उपरोक्त बीज दिनेश दूते (32, बासलापुर) ने 800 रुपए प्रति पैकेट के दाम में बिक्री के लिए दिया गया था. इस पर से आरोपी साहेबराव मोथाजी राठोड, रामफल पूनिया व दिनेश दूबे ने नकली कवर छापा हुआ नकली कपास का बीज बिक्री के लिए किसानों की धोखाधडी करने के उद्देश्य से लाया. इसलिए उनके खिलाफ धारा 420, 463, 465, 468, 471, सहधारा बीज नियम 1968 की धारा 15 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की अगली जांच पुलिस कर रही है.