अमरावती

डकैती के फिराक में बैठे दो गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – शहर में लूटपाट व डकैती की घटनाएं सामने आ रही है. डकैती की फिराक में बैठे दो आरोपियों को फे्रजरपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम गजानन उके व प्रकाश गवली बताया गया है. दोनों वडाली के प्रबुध्द नगर निवासी है. वहीं उनके अन्य तीन साथी विजय उके, अजय भोसले और राजा फरार है. फे्रजरपुरा पुलिस की चार्ली टीम ने शुक्रवार की देर रात विद्यापीठ परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय एक एटीएम के पास चार-पांच युवकों को संदिग्ध स्थिति में छिपे बैठे थे. तभी पुलिस को देख तीन आरोपी फरार हो गये जबकि दो पुलिस के हत्थे चढ गए. उनके पास से मोटरसाइकिल सहित रस्सी, सत्तुर व टॉमी जब्त की गई है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड में भेजा गया है.

Back to top button