अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आठ हजार की रिश्वत लेते दो धरे गए

अकोला एसीबी की अंजनगांव सुर्जी में कार्रवाई

* सहकारी संस्था के सहायक निबंधक व लिपीक को पकडा
अमरावती/दि.28 – जिले के अंजनगांव सुर्जी स्थित सहायक निबंधक कार्यालय (सहकारी संस्था) में छापे की कार्रवाई करते हुए अकोला एसीबी के दल ने सहायक निबंधक राजेश राजदेव यादव (55) व मुख्य लिपीक गणेश नारायणराव कुकडे (36) को एक व्यक्ति से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. इस कार्रवाई के चलते अंजनगांव सुर्जी सहित समूचे जिले में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता व्यक्ति गृह तारण सहकारी संस्था के पंजीयन हेतु अंजनगांव सुर्जी के सहायक निबंधक कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिसंबर 2024 में प्रस्ताव पेश किया था. जिसके बारे में पूछताछ हेतु पहुंचने पर सहायक निबंधक राजेश यादव ने उस व्यक्ति से संस्था पंजीयन कर प्रमाणपत्र देने हेतु 7 हजार रुपयों की मांग की. जिसमें से शिकायतकर्ता ने 2 हजार रुपए दे दिए और 5 हजार रुपए बाद में लाकर देने की बात कही. साथ ही शिकायतकर्ता व्यक्ति ने इसकी शिकायत अकोला के भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग को दी. जिसकी पडताल के बाद अकोला एसीबी के दल ने आज 28 अप्रैल को अंजनगांव सुर्जी स्थित सहायक निबंधक कार्यालय में जाल बिछाया. इस समय शिकायतकर्ता से सहायक निबंधक ने 5 हजार रुपए व मुख्य लिपीक गणेश कुकडे ने 3 हजार रुपए की रकम जैसे ही स्वीकार की, वैसे ही दोनों आरोपियों को एसीबी के दल ने रिश्वत की रकम सहित अपनी हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की.
यह कार्रवाई एसीबी अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप व अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक मिलिंदकुमार बहाकर, पोकां दिगंबर जाधव, राहुल इंगले, अभय बावस्कर, संदीप काले, किशोर पवार, नीलेश शेगोकार, असलम शाह व चालक पोकां नफीस के पथक द्वारा की गई.

Back to top button