अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – गांव में शराब बंदी व अवैध धंधे बंद करने के लिए पुढाकार लेने वाली महिला सरपंच के पति पर शुक्रवार रात 8 बजे के दौरान पिंपलखुटा गांव में चाकू हमला किया गया. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने दो हमलावरों को कल रविवार को गर्ल्स हाईस्कूल चौक से गिरफ्तार किया है. जबकि एक को घटना के दिन ही गिरफ्तार किया गया था.
पिंपलखुटा स्थित निखिल प्रभाकर अर्मल (27, पिंपलखुटा), चेतन उर्फ चिक्या मनोज सूर्यवंशी (20, विलास नगर) यह गिरफ्तार किये गए हमलावरों के नाम है. जबकि पुलिस ने घटना के दिन ही गोपी डाखोरे को गिरफ्तार किया था. पिंपलखुटा की सरपंच छाया आडे के पति प्रवीण आडे ने गांव में शराब बंदी की और अवैध धंधे बंद करने के लिए पुढाकार लिया. जिससे प्रवीण आडे को चार-पांच दिनों से धमकियां मिल रही थी, यह जानकारी शुक्रवार को दोपहर प्रवीण आडे ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में आकर थानेदार को दी थी. थानेदार ने निखिल अर्मल को फोन कर पुलिस थाने में बुलाया था. लेकिन वह पुलिस थाने में न आने से प्रवीण आडे दुपहिया पर शाम के समय अपने गांव की ओर निकले. गांव में पहुंचते ही निखिल अर्मल व उसके दो साथियों ने उन्हें रोककर चाकू हमला किया. इसमें प्रवीण व विलास आडे यह दोनों गंभीर जख्मी हुए. प्रवीण की प्रकृति गंभीर रहने से उन्हें नागपुर रेफर किया. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने दफा 307 के तहत अपराध दर्ज कर घटना के दिन ही गोपी डोखोरे को गिरफ्तार किया. जबकि रविवार को निखिल अर्मल व चैतन्य उर्फ चिक्या सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया.