अमरावतीमहाराष्ट्र

तरणताल में डूबकर दो भानी डॉक्टरो की मौत

चिखली के रेनबो स्विमिग पुल की घटना

चिखली/दि 11– स्थानीय तहसील क्रीडा संकुल के स्विमिंग पुल में डूबकर बीएएमएस में शिक्षा ले रहे दो विद्यार्थियों की मौत हो गई. यह घटना 10 अप्रैल की शाम 6 बजे के दौरान हुई. मृतक विद्यार्थियों का नाम विवेक अरुण वायले (22) और सूरज सुनील पानखडे (22) है. विवेक अकोला जिले के अकोट तहसील के पाथडी ग्राम तथा सूरज बीड जिले के गेवराई का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक विवेक और सूरज नामक यह दोनों विद्यार्थी स्थानीय एक निजी आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बीएएमएस द्वितीय वर्ष में शिक्षा ले रहे थे. दोनों अपने चार अन्य दोस्तो के साथ 10 अप्रैल को शआम 6 बजे तहसील क्रीडा संकुल के स्विमिंग पुल में तैरने के लिए गए थे. लेकिन विवेक और सूरज को तैरना नहीं आता था. तरणताल में जाते ही वें डूबने लगा. यह बात वहां तैनात लाइफगार्ड के ध्यान में आ गई. उसने दोनों को तत्काल स्विगि पुल से बाहर निकालकर प्राथइमक उपचार किया. दोनों को भराड हॉस्पिटल में भर्थी किया गया. जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित किया. इस घटना से शहर में खलबली मच गई है.

 

Back to top button