अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत हुए दो रक्तदान शिविर

नांदुरा पिंगलाई व शिरजगांव बंड में शिविर आयोजित

* अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 5 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत परसो सोमवार 3 मार्च को नांदुरा पिंगलाई तथा कल मंगलवार 4 मार्च को शिरजगांव बंड गांव में भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. इन दोनों रक्तदान शिविरो में अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित होते हुए इस मानवतापूर्ण अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया.
विगत 3 मार्च को गोर बंजारा युवा बहुउद्देशीय संस्था द्वारा नांदुरा पिंगलाई में श्री संत चाफालाल महाराज यात्रा महोत्सव अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश सचिव विलास राठोड के विशेष सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में सांसद डॉ. अनिल बोंडे व गजानन वानखडे, रमेश अवघड, तुषार पवार, स्वप्निल राठोड, मनीष राठोड, विनोद चव्हाण, संजय राठोड, किशोर राठोड, विनोद राठोड व लक्ष्मण राठोड सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति थी.
इसके साथ ही शिरजगांव बंड स्थित जिला परिषद छात्राओं की मराठी शाला में नितिन टिंगणे ने अपने जन्मदिवस पर पूर्व सैनिक स्व. दिलीप जावरकर व स्व. हरिभाऊ नाणेकर की स्मृति के तहत सांसद रक्तदान अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के अनेकों रक्तदाताओं ने उपस्थित रहकर रक्तदान करते हुए दिवंगत पूर्व सैनिकों को आदरांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रमोद कोरडे, विलास तायवाडे, गोपाल तिरमारे, सुमित निंभोरकर, हर्षल धुले, संजू गुजर, अक्षरा लहाने, रुपेश लहाने, अभिजित तायडे, आशिष डावरे, महादेव पापलकर व गजानन पारिसे सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button