सांसद रक्तदान शिविर तहत हुए दो रक्तदान शिविर
एड. प्रशांत देशपांडे के जन्मदिवस पर हुआ भव्य रक्तदान

* हनुमान जयंती पर वरुड में हुआ शिविर का आयोजन
* अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति, स्वयंस्फूर्त हुआ रक्तदान
* दैनिक अमरावती मंडल व मातृभूमि है आयोजन के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 14 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना के तहत पूरे सालभर चलाये जाने वाले सांसद रक्तदान अभियान के तहत विगत शनिवार व रविवार को दो स्थानों पर भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जिसके तहत शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर्व के निमित्त वरुड स्थित श्री गटाजी हनुमान देवस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. वहीं कल रविवार 13 अप्रैल को शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे के जन्मदिवस निमित्त भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इन दोनों रक्तदान शिविरों में संबंधित क्षेत्र के अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही तथा कई रक्तदाताओं स्वयंस्फूर्त रुप से रक्तदान किया.
विगत शनिवार को वरुड स्थित श्री गटाजी हनुमान देवस्थान में भाजपा के मंडलकोषाध्यक्ष देवेंद्र खेरडे की अगुवाई के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ. मिलिंद खेडे, योगेश्वर खासबागे, मोहन गणोरकर, डॉ. भूषण खेरडे, डॉ. ज्ञानदा खेरडे, डॉ. आशीष काले, भाजपा मंडल अध्यक्ष लिलाधर गणोरकर आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
इसके साथ ही गत रोज शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे के जन्मदिवस निमित्त आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद रक्तदान अभियान के प्रणेता भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, भाजपा के शहर उपाध्यक्ष चेतन पवार, एड. रोहित जैन, एड. मोहिते, सतीश करेसिया, सुरेश रतावा, संगीता शिंदे, रविकांत कोल्हे, संजय तिरथकर, प्रकाश चितलांगे, एड. दिलीप तिवारी, एड. प्रथमेश तिवारी, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सिटी कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके, स्पेशल स्क्वॉड पीआई आसाराम चोरमले, विहिंप के संघटन मंत्री बंटी पारवानी, जिलाध्यक्ष अनिल साहू, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शिवराय कुलकर्णी. सचिन रासने, करण धोटे, प्रवीण वैश्य व मोहन जाजोदिया सहित सांसद प्रतिनिधि के तौर पर वैदेही उपासने, शुभम मांडले, अनिल पाटिल आदि उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त संकलित किया गया.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.