अमरावती

गुणरत्न सदावर्ते के कारवे के वाहन की टक्कर में दो बालक घायल

जख्मी को छोडकर कारवा आगे भागा, मामला दर्ज

पुसद/ दि.20 – स्थानीय बस डिपो के सामने कारला रोड पर जिनिंग प्रेसिंग के सामने रविवार की शाम 6.30 बजे के दौरान पैदल जा रहे दो बालकों को एड. गुणरत्न सदावर्ते के कारवे के एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों बालक गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक एमएच 01/ईडी-100 के चालक ने तेज रफ्तार से अपना वाहन चलाते हुए दोनों बालकों को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में दोनों बालक गंभीर रुप से घायल हो गए. इसमें एक बालक का पैर फ्रैक्चर हो गया. लेकिन घायल बालकों को छोडकर सदावर्ते के वाहनों का कारवा आगे निकल गया. इस कारण घटनास्थल पर उपस्थित नागरिकों ने रोष व्यक्त किया. गुणरत्न सदावर्ते एसटी कामगारों की संगठना गठित करने यहां आये थे. गंभीर घायल बालकों को नागरिकों ने डॉ. पंकज बासटवार के अस्पताल में भर्ती किया. दुर्घटना में घायल युवकों के नाम अथर्व लक्ष्मण खैरे (14) और शिवा हनुमान सोलंके (18) है. इस प्रकरण में लक्ष्मण विद्याधर खैरे की शिकायत पर वसंत नगर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button