अमरावतीमहाराष्ट्र

पेपर लीक प्रकरण में दो दलाल दबोचे

बडी मछली के भी फंसने की संभावना

* बडी मछली के भी फंसने की संभावना
नांदगांव पेठ/ दि. 28– पिछले सप्ताह के चर्चित सरकार के एक विभाग की पदभर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने दो दलालों को दबोचने का दावा किया है. आरोपियों में किशोर भारत डोंगरे (विजयनगर, गोपालनगर) और राहुल धनराज लिंगोट (देवीपार्क, अमरावती) शामिल है. गत 21 फरवरी को ड्रीमलैंड स्थित एआरएन असोसिएट के परीक्षा केंद्र पर जलसंवर्धन विभाग की भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित थी. पेपर शुरू होते ही यश कावरे इस अभ्यार्थी को हॉल टिकट पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाने और उससे कॉपी करते पकडा गया.
जिसके बाद परीक्षा केंद्र के बाहर विद्यार्थियों ने हंगामा मचाया. राजनेताओं के हस्तक्षेप के बाद सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने प्रकरण अपराध शाखा को सौंपा. नांदगांव पेठ पुलिस की सहायता से अपराध शाखा जांच कर रही है. वरिष्ठ निरीक्षक हनुमंत डोपेवार्ड ने कार्रवाई कर उपरोक्त दो आरोपी को पकडा. जिनका तकनीकी जांच में इस प्रकरण में सहभाग निष्पन्न होने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो दलाल पकडे जाने से अब बडी मछलियां भी हाथ लग सकती है.

Related Articles

Back to top button