अवैध तरीके से साहुकारी करने वाले दो भाई व पत्नी नामजद
सहकारी संस्था के उपनिबंधक ने दी शिकायत
* कमेला ग्राउंड सुफी ऑटो गली, नागपुरी गेट का मामला
अमरावती/ दि. 24- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कमेला ग्राउंड सुफी ऑटो गली, नागपुरी गेट परिसर में अवैध तरीके से साहुकारी करने वाले दो भाई व पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. गैर तरीके से ब्याज का धंधा करने की जानकारी मिलने पर सहकारी संस्था के उपनिबंधक गजानन वडेकर की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने शेख हबीब और उनकी पत्नी तथा भाई शेख रफीक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
शेख हबीब शेख करीम (70), शेख रफीक शेख करीम (30) व एक महिला (सभी कमेला ग्राउंड सुफी ऑटो गली, नागपुरी गेट) यह तीनों दफा 39, 42, 52, महाराष्ट्र साहुकारी नियमन अधिनियम 2014 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. उपनिबंधक गजानन तुकाराम वडेकर (46) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, तीनों आरोपी ब्याज पर रुपए देने का धंधा करते है, ऐसी लिखित शिकायत उपनिबंधक कार्यालय में प्राप्त्ा हुई थी. जिसके आधार पर उन्होंने मामले की तस्सली करने के बाद आरोपियों के घर छापा मारा. वहां से इस दल को अवैध तरीके से प्रापर्टी गिरवी रखने व अन्य 20 तरह के दस्तावेज, मकान का करार नामा, रसीद, अभिहस्तांतरण पत्र, खेत जमीन बेचने का पत्र, बयाना चिठ्ठी जैसे दस्तावेज बरामद हुए. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.