नाबालिग युवक की हत्या का प्रयास करने वाले दो भाई गिरफ्तार
आजादी का जश्न मनाते समय वडाली प्रबुध्द नगर के पास हुई घटना
* घायल युवक की हालत नाजूक, निजी अस्पताल में इलाज जारी
अमरावती/ दि. 15- फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के वडाली प्रबुध्द नगर के पास स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते समय पुरानी दुश्मनी के चलते राहुल नगर निवासी 17 वर्षीय सम्राट तायडे पर दो अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने तेजी से तलाश करते हुए सूरज धंदर व रोहित धंदर नामक दोनों हमलावर भाईयों को गिरफ्तार कर लिया हैं. हमले में चाकू काफी गहराई तक लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक होने से उसे जिला अस्पताल के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसपर इलाज जारी है.
सूरज अनिल धंदर (22), रोहित अनिल धंदर (21, दोनों वडाली पुल के पास, अशोक वाटीका) यह सम्राट तायडे पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार किये गए दोनों भाईयों के नाम है. जानकारी के अनुसार कल 15 अगस्त के दिन एक तरफ देश के 75 वें स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. दूसरी तरफ इसी दिन का अवसर देखकर दो लोगों ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए नाबालिग युवक पर चाकू से हमला किया. यह घटना वडाली उडानपुल के पास प्रबुध्द नगर के समीप घटी. यहां पर आजादी का जश्न मनाते हुए कुछ लोग डीजे पर देशभक्ति का गाना बजाते हुए आनंद व्यक्त कर रहे थे. राहुल नगर में रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिग युवक सम्राट मनोज तायडे उसके दोस्तों के साथ वहां गया था. वहां आनंद मनाते समय दोनों आरोपी भाईयों ने पुराने विवाद को लेकर हंगामा मचाया. ऐसे में एक ने अपने पास से चाकू निकालकर सम्राट तायडे की पीठ में चाकू दे मारा. इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए. गंभीर घायल हुए सम्राट को तत्काल जिला सामान्य अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु सम्राट की हालत नाजूक होने की वजह उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसपर इलाज जारी है, दूसरी तरफ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी के जश्न मनाने के कार्यक्रम शुरु थे, ऐसे में पुरानी दुश्मनी निकालने वाले आरोपियों की तलाश शुरु की और आरोपी सूरज धंदर व रोहित धंदर भाईयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस हत्या करने के प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.