अमरावतीमहाराष्ट्र

डकैती के पैसों के बंटवारे को लेकर दो भाईयों की आष्टी में हत्या

पिंपलगांव दाणी-वाहीरा मार्ग के घुमंतू बस्ती की घटना

आष्टी /दि.18– चोरी और डकैती के पैसों के बंटवारे को लेकर आष्टी तहसील के पिंपलगांव दाणी-वाहीरा मार्ग के पारधी बेडे पर दो सगे भाईयों की हत्या कर दी गई. गुरुवार की रात 10 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. 12 लोगों के सशस्त्र गिरोह ने तीन भाईयों पर हमला किया, इसमें दो की मृत्यु हो गई तथा तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक भाईयों के नाम आजीनाथ विलास भोसले और भरत विलास भोसले है. जबकि जख्मी का नाम कृष्णा भोसले है.
जानकारी के मुताबिक इन तीनों भाईयों और सभी 12 हमलावर अपराधिक पृष्ठभूमि के है. कृष्णा भोसले गंभीर रुप से घायल है. उस पर अस्पताल में उपचार जारी है. आष्टी तहसील के हातोलन गांव के आजीनाथ भोसले, भरत भोसले, कृष्णा भोसले यह तीनों भाई गुरुवार को दोपहर तहसील के वाहीरा के पारधी बेडे पर आये थे. यहां वाहीरा सहित अन्य गांव के पारधी समाज के लोग भी इकठ्ठा हुए थे. दोपहर से दोनों गुट में चोरी, डकैती के पैसों के बंटवारे पर से विवाद शुरु था. रात को यह विवाद काफी बढ गया. वाहीरा के पारधी समाज के 12 लोगों के गिरोह ने तीनों भाईयों पर लोहे के रॉड व तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में अजय और भरत भोसले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और कृष्णा भोसले गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी हातोलन के भोसले परिवार की महिलाओं को मिलने के बाद उन्होंने रिक्शा से घटनास्थल की तरफ दौड लगाई. उस समय दो भाईयों के शव गड्ढे में पडे दिखाई दिये. फरार आरोपियों की तलाश के लिए तीन दल रवाना हुए है. अंभोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

* हमलावरों सहित मृतकों की अपराधिक पृष्ठभूमि
हमले में मृत हुए आजीनाथ भोसले, भरत भोसले सहित जख्मी कृष्णा भोसले और 12 हमलावर अपराधिक पृष्ठभूमि के है. उन पर इसके पहले सोलापुर, नगर में लूटपाट और डकैती के मामले दर्ज है. इस कारण पैसों के बंटवारे पर से यह हमला होने की प्राथमिक जानकारी है.
– मंगेश सालवे,
सहायक पुलिस निरीक्षक, अंभोरा.

* 5 संदिग्ध गिरफ्तार
दो सगे भाईयों के हत्याकांड में अंभोरा पुलिस ने संदिग्ध सोनी उर्फ अनिता भोसले (40), शशिकला भोसले (35), संध्या भोसले (21), मुदसुर मंसूर पठान (38) और सोमनाथ उर्फ नाज्या, दिलीप उर्फ नेहरु काले (35) को गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button