अमरावती/दि.२६– अमरावती ग्रामीण पुलिस दल के अपराध शाखा टीम ने आज दो सेंधमारों को हिरासत में लिया है. इन सेंधमारों के पास से पुलिस ने १ लाख ५० हजार ४५० रुपयों का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए सेंधमारों में चिखलदरा तहसील के काजलडोह में रहनेवाले सनोज धुर्वे (Sanoj Dhurve) और क्रिष्णा धुर्वे (Krishna Dhurve) का समावेश है. मिली जानकारी के अनुसार विगत १२ अगस्त को परतवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले ग्राम वडगांव फत्तेपुर में हुई सेंधमारी का पता लगाने के लिए आज अपराध शाखा दल की टीम गई थीं. इस दौरान अपराध शाखा दल को गुप्त सूचना मिलते ही संदिग्ध सनोज धुर्वे और क्रिष्णा धुर्वे को हिरासत में लिया. दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात कबूल की.
उन्होंने यह बताया कि बैतुलगंज में रहनेवाले उसके साथी चमन गायकी के साथ मिलकर परतवाडा में दो सेंधमारी, एक मोटरसाइकिल व चांदुरबाजार तथा अंजनगांव सुर्जी में सेंधमारी को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों के पास से मोटरसाइकिल, दो एलईडी टीवी, होम थिएटर, सोने की अंगूठी, झुमके सहित १ लाख ५० हजार ४५० रुपयों का माल जब्त किया. दोनों को अगली कार्रवाई के लिए परतवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी सूरज बोंडे, विजय गराड, आशीष चौधरी, संतोष मुंदाने, त्र्यंबक मनोहरे, प्रमोद खर्चे, योगेश सांभारे, प्रवीण अंबाडकर, दिनेश कनोजिया, चालक सईद, विशाल भानुसे, शिवा शिरसाठ, वैशाली तिवारी ने की.