अमरावतीमुख्य समाचार

बिजीलैण्ड के दो व्यापारी रेमण्ड का नकली माल बेचने के मामले में नामजद

दोनों की दुकानोें में पकडा गया था रेमण्ड का डुप्लीकेट माल

* कंपनी के कॉपीराईट विंग ने पुलिस की सहायता से मारा छापा
अमरावती/दि.27– रेमण्ड कंपनी के कॉपीराईट संबंधी काम का जिम्मा रखनेवाली मास्क एन्ड वेलियंड एजेन्सी के फिल्ड ऑफिसर के तौर पर कार्यरत मोहम्मद अकीब गफुर मेमन (मुंबई) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में गत रोज शिकायत दर्ज कराई गई थी कि, बिजीलैण्ड व्यापारिक संकुल में कपडे का व्यापार करनेवाले दो व्यापारियों द्वारा रेमण्ड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है. जिसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने बिझीलैण्ड व्यापारी संकुल स्थित कैश टेंडर्स तथा विक्रम टेक्सटाईल नामक दो कपडा प्रतिष्ठानों में जाकर जांच-पडताल की. इन दोनोें दुकानों से रेमण्ड के नाम व ब्रांड का उपयोग करते हुए बिक्री हेतु रखा गये डुप्लीकेट कपडे की खेप बरामद की गई. जिसके पश्चात कैश टेंडर्स के संचालक शंकरलाल कियाराम किंगरानी (45) तथा विक्रम टेक्सटाईल के संचालक विक्रम चेनदास शादी (35) के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया. साथ ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद समझपत्र देते हुए रिहा किया गया.
उल्लेखनीय है कि, कपडों की दुनिया में विश्वविख्यात रहनेवाली रेमण्ड कंपनी द्वारा उत्पादित किये जानेवाले सूटिंग-शर्टिंग व सूटलेंथ जैसे कपडों की पूरी दुनिया में अच्छी-खासी मांग रहती है और इन कपडों की कीमत भी अपेेक्षाकृत तौर पर कुछ अधिक रहती है. इस बात का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों द्वारा रेमण्ड कंपनी के नाम का प्रयोग कर हलके स्तर का कपडा बेचा जाता है. जिसके मद्देनजर कंपनी ने ऐसे लोगों पर नजर रखने और अपने नाम व ब्राण्ड का दुरूपयोग कर होनेवाली कपडों की बिक्री को रोकने के लिए अपने कॉपीराईट विंग को लगा रखा है. जिसके जरिये आज स्थानीय बिलीलैण्ड परिसर स्थित दो दुकानों पर छापे की कार्रवाई की गई. जहां पर डुप्लीकेट रेमण्ड कपडे का स्टॉक बरामद किया गया. जिसके आधार पर दोनों व्यापारियों के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button