अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान के तहत दो शिविरों का आयोजन

खडका में रक्तदान शिविर के साथ ही नि:शुल्क दवा वितरण भी हुआ

* अमरावती मंडल व मातृभूमि की मीडिया पार्टनरशिप में चल रहा आयोजन
अमरावती /दि.5- भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा जरुरतमंद मरीजों को हर समय रक्त उपलब्ध कराये जाने की सोच के तहत वर्ष 2025 में पूरे सालभर 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लेते हुए सांसद रक्तदान शिविर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज बुधवार 5 फरवरी को एकसाथ दो स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जिनमें अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. जिसके तहत पहला रक्तदान जिला सामान्य अस्पताल में अनिल पाटिल के जन्मदिवस निमित्त आयोजित किया गया. वहीं दूसरा रक्तदान शिविर खडका गांव स्थित श्री दादाजी धुनीवाले दरबार में किया गया. डीएमएक्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 300 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य करते हुए उन्हें दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया.
जिला सामान्य अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में सुनीलसोमवंशी, धीरज चौधरी, गिरीश काले, रमेश वर्‍हाडे, बालू लोहारे, रविकिरण वाघमारे, छाया वानखडे, मंगेश आवारे, तेजस गवली, संकेत श्रीखंडे, तेजस दीवे, रमेश दीवे व आदित्य बोबडे उपस्थित थे. वहीं खडका गांव के दादाजी धुनीवाले दरबार में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में निरजानंद दादाजी, डीएमएक्स ग्रुप के संस्थापक ऋत्विक मालपे, अखिल मकोडे, नितिन गुर्जर, योगेश गणेश्वर, निखिल कडू, सुयोग टाकले, रितिक भोजने, डॉ. साक्षी नीमकर, डॉ. रुचिता श्रीराव, डॉ. सोमनाथ, प्राजक्ता डेहनकर, निधि होले, नंदिनी ठाकरे, अक्षय वासनकर, किरण ठाकरे, रोहित पारधे, संकेत बेलसरे, अजय ठाकरे, समीर दरोका आदि उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.

Back to top button