कैंसर के दो मरीजों का कल होगा जटिल ऑपरेशन
दोनों मरीज चौथी स्टेज पर, 7 से 8 घंटे का समय लगेगा
* सुपर स्पेशालिटी अस्पताल विदर्भ का परिपूर्ण कैंसर अस्पताल बनने की राह पर
अमरावती/ दि. 16– पहले अमरावती शहर व जिले में कैंसर की बीमारी की जांच तो की जाती थी, परंतु कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए उन्हें नागपुर, मुंबई या अन्य बडे शहरों में ले जाना पडता था. जो लोग आर्थिक रुप से कमजोर होते है उनके लिए मरीजों को ले जाना मुश्किल होता था. परंतु अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कैंसर के मरीजों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस अस्पताल में चौथे स्टेज पर रहने वाले मरीजों पर ऑपरेशन करने की तैयारी शुरु की है.
अमरावती का यह सुपर स्पेशालिट हार्ट अस्पताल अब आने वाले दिनों में कैंसर सेंटर के रुप में अग्रेसर हो रहा है. जानकारी के अनुसार करीब 5 दिन पहले अमरावती के गणेश नगर में रहने वाले सुनील निनावे नामक 45 वर्षीय कैंसर पीडित मरीज को इलाज के लिए सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनील के मस्तिष्क में कैंसर चौथे स्टेज में होने की बात उजागर हुई. इसी दौरान वर्धा जिले में रहने वाले देविदास पाटील नामक कैंसर पीडित व्यक्ति को भी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में लाया गया. देविदास के गले का कैंसर भी चौथे स्टेज पर पहुंच चुका है. इसपर इंटरनेशनल गाईड लाइन के आधार पर इन दोनों मरीजों पर इलाज शुरु किया गया है. शुक्रवार 17 फरवरी को दोनों मरीजों पर जटील ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉक्टर की टीम ने तैयारी करना शुरु कर दी है. काफी पेचिदा ऑपरेशन के लिए करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगेगा. इसके लिए आंकोसर्जन डॉ. रणजित मांडवे, प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. तषक देशमुख, जनरलअंको सर्जन डॉ. अनुप झाडे, एन्टी सर्जन डॉ. अनिता पातुरकर, पैथॉलाजिस्ट व सुपर स्पेशालिटी के अधिक्षक डॉ.अमोल नरोटे, डॉ. निलेश पाचबुध्दे, नोडल ऑफिसर डॉ. अंजू दामोधर, एनेस्थेसिया स्पेशालिस्ट डॉ. रोहित खातगांवकर, डॉ. देशपांडे आदि ऑपरेश को सफल बनाने हेतु प्रयास में जुट गए है.