दो गांजा तस्कर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
मेलघाट (Melghat) मार्ग से मुंदी तक अवैध तरिके से तस्करी
धारणी/दि. १३ – मेलघाट के रेलवे धुलघाट मार्ग से बुलढाणा जिले से ११ लाख रुपए कीमत का गांजा खंडवा जिले में बेचने के लिए ले जाते समय मुंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिससे तस्करों में खलबली मंच गई हैं. पिछले सप्ताह धारणी में भी १.५० लाख कीमत का गांजा पकडा था.
मोताला जिला बुलढाणा के वसिम व आसिफ इन दोनों आरोपियों को माल के साथ मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट के सीमा पर स्थित मोताला गांव निवासी वसिम शेख तथा रउफ उर्फ आसिफ यूसुफ को २६ किलो १०० ग्राम गांजे के साथ खैगांव के पास कार क्रमांक एमपी ०९/एचडी ०३५२ के साथ मुंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया. अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हेै. मगर गांजा कौन खरीदता है, वसिम व आसिफ ने अब तक नहीं बताया. मोताला से दोनों आरोपी मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट जंगल के मार्ग से गांजे की खेप पहुंचाते समय मध्यप्रदेश में पुलिस ने पकडा था. तीन दिन पूर्व हुई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों ने अपना नाम झूठा बताया होगा, ऐसी संभावना भी जताई जा रही है. बरामद गांजे की कीमत ११ लाख रुपए से अधिक है.कार व दो बोरे गांजा खंडवा पुलिस के कब्जे में दिया गया.