
दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.1 – दो माल वाहक आटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौत हो गई. खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के बोराला फाटे पर विगत रविवार की शाम यह हादसा हुआ. मृतक का नाम बडनेरा निवासी आकाश गग्गन बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर से बडनेरा की दिशा में एमएच 30/एए-2582 माल वाहक आटो रिक्शा वराह लेकर दर्यापुर से बडनेरा जा रहा था. वहीं एमएच 27/एस 54 यह आटो रिक्शा खेत में कपास लाने के लिए जा रहा था. दोनों वाहन बोराला फाटे पर आमने सामने टकरा गए. जिसमें आकाश गग्गन गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां पर आकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. खल्लार पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया व वाहन कब्जे में लिया. आगे की जांच खल्लार पुलिस कर रही है.