अमरावतीमहाराष्ट्र

दो कार की आमने-सामने भिडंत, एक मृत, चार घायल

दर्यापुर-मूर्तिजापुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने की घटना

दर्यापुर/दि.16– मूर्तिजापुर-दर्यापुर मार्ग के नायरा पेट्रोल पंप के सामने दो कार की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में मूर्तिजापुर तहसील के सोनोरी ग्राम निवासी युवक की मृत्यु हो गई तथा चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना मंगलवार की शाम 7 बजे घटित हुई. मृतक युवक का नाम शहेबाज खान अहमद खान (30) है. जबकि घायलों के नाम अब्दुल आबिद अब्दुल राजीक (27) आदिबा समर नासीर हुसैन (24), अल्फिया अनम जिया खान (23), रेहाना परवीन अहमद खान (50) और खालिद खान शहेबाज खान (3) है.
जानकारी के मुताबिक खान परिवार सोनोरी ग्राम से दर्यापुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में आयोजित होने के लिए गया था. पनोरा के निकट नायरा पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने खान परिवार जिस कार में सवार थे, उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शहेबाज खान अहमद खान की मृत्यु हो गई. जबकि चारों घायलों को तत्काल दर्यापुर के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी दर्यापुर में मिलते ही रिश्तेदार और नागरिकों की उपजिला अस्पताल में भारी भीड हो गई थी. घटनास्थल पर परिविक्षाधीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवम विसापुरे ने भेंट देकर जायजा किया. आरोपी कार चालक भी इस हादसे में जख्मी बताया जाता है.

 

Back to top button