अमरावतीमहाराष्ट्र

दो कारों की टक्कर, एक की मृत्यु

हिवरखेड में दुर्घटना

हिवरखेड/दि.29– स्थानीय पशु चिकित्सक की संभाजी नगर-अहल्या नगर दौरान दो कारों की भिडंत में दर्दनाक मृत्यु का समाचार है. 26 अक्तूबर की रात 11 बजे यह दुर्घटना होने की जानकारी है. मृत डॉक्टर का नाम सुखदेव बिंदुजी नागले (41, हिवरखेड) है.
बताया गया कि, सुखदेव नागले निजी कंपनी में अपना काम निपटाकर वाहन से लौट रहे थे. उनके वाहन को अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डॉ. नागले की मौके पर ही जान चली गई. हिवरखेड में 27 अक्तूबर को मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को बिलखता छोड गए है.

Back to top button