अमरावती

गो तस्करी के दो मामले पकडे गए

शहर पुलिस ने की कार्रवाई

* कटाई के लिए हो रही थी गोवंश की ढुलाई
अमरावती/दि.10– शहर के केएल कॉलेज मार्ग व लालखडी परिसर में गाडगे नगर व नागपुरी गेट पुुलिस ने विगत 7 जून को दो अलग-अलग कार्रवाईयां करते हुए गोवंश तकस्करी के मामले पकडे और कटाई हेतु ले जा रहे गोवंश को सुरक्षित तरीके से बचाया.
जानकारी के मुताबिक पंचवटी चौक से एक वाहन में ठूंसकर गोवंश तस्करी किए जाने की सूचना गाडगे नगर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद गाडगेनगर पुलिस ने जाल बिछाकर 7 जून की रात 9.15 के आसपास केएल कॉलेज के निकट एक मालवाहक वाहन को पकडा. जिसमें 3 गोंवश जानवर लदे हुए थे. इस समय चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि, वह इन जानवरों को जमील कॉलोनी परिसर की ओर ले जा रहा था. साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि इन जानवरों की कटाई के लिए ही खरीदी हुई थी. ऐसे में वाहन चालक वीपिन तायवाडे (30, कुर्‍हा) व मोहम्मद आसीफ (जमील कॉलोनी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. साथ ही तीनों गोवंश को गोशाला में भेजा गया. इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई नागपुरी गेट पुलिस व्दारा 7 जून को देर रात लालखडी मार्ग पर बंदानवाज परिसर में की गई. जब एक माल वाहक वाहन में गोवंश भरकर वाहेद खान बीएड कॉलेज की ओर ले जाया जाने की सूचना पुलिस को मिली थी और पुलिस ने जाल बिछाकर इस वाहर को पकडा. साथ ही वाहन में लदे गोवंश को सुरक्षित बचाया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button