अमरावतीमुख्य समाचार

धामणगांव में गौण खनिज के दो मामले पकडे

धामणगांव रेल्वे/दि.11 – धामणगांव रेल्वे में स्थित अलग-अलग रेती घाटों से आए दिन रेत तस्करी के साथ ही गौण खनिज की चोरी होने की शिकायतें मिलती रहती है. जिसे गंभीरतापूर्वक लेकर राजस्व महकमें द्बारा ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाती है. इसी के तहत विगत 8 फरवरी को तहसील में 2 अलग-अलग स्थानों पर नायब तहसीलदार नामदेव गडलिंग के नेतृत्व में रेती तस्करी व गौण खनिज चोरी के मामले पकडे गए. उल्लेखनीय है कि, पटवारी व मंडल अधिकारी संगठन द्बारा अवैध गौण खनिज पकडने के काम का बहिष्कार किया गया है. जिसके चलते तहसीलदार कार्यालय के पथक द्बारा इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कलासी में बिना नंबर वाला रेती लदा ट्रैक्टर तहसील कार्यालय के पथक को दिखाई दिया. जिसके पास रेती की ढुलाई से संबंधित रॉयल्टी नहीं थी. ऐसे में इस ट्रैक्टर को रेती सहित जब्त करते हुए धामणगांव रेल्वे के तहसीलदार कार्यालय में जमा किया गया. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार नामदेव गडलिंग व राजस्व सहायक राठोड द्बारा की गई. इसी तरह मौजे रामगांव में अवैध तरीके से हॉट मिक्स प्लाँट शुरु रहने की जानकारी मिलने पर संबंधित प्लाँट के मालिक को दस्तावेज प्रस्तूत करने हेतु समय प्रदान किया गया और निर्धारित समय के भीतर कागजात प्रस्तूत नहीं होने पर राजस्व, प्रदूषण व पुलिस विभाग के संयुक्त पथक ने राणगांव पहुंचकर इस प्लाँट पर सील ठोक दी. इस कार्रवाई में पथक प्रमुख नायब तहसीलदार नामदेव गडलिंग सहित नायब तहसीलदार ए. बी. वीर, प्रदूषण अधिकारी सुरेंद्र करणकर, पोहेकां पंधरे, मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे, तलाठी श्रीमती बोडरे व मसराम तथा कोतवाल देशमुख का समावेश था.

Related Articles

Back to top button