अमरावतीमहाराष्ट्र

दो मवेशी चोर चढे पुलिस के हत्थे

ग्रामीण अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

अमरावती /दि.26– जिले के ग्रामीण इलाको में मवेशियों की चोरी की बढती वारदातों को देखते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने तुरंत हरकत में आकर चांदुर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर से दो मवेशी चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पकडे गए चोरों के नाम भगवंत हिरामन कोरे (53, डोमक, तह. मोर्शी) व फिरोज उर्फ अन्सार अहमद मुख्तार अहमद (28, कांगरपुरा, अकोट, जि. अकोला) बताए गए है. जिन्होंने मवेशी चोरी के 13 मामलों की कबूली दी. दोनों आरोपियों के पास से चोरी के जानवरों की मांस बिक्री कर कमाई गई रकम में से 59 हजार रुपए जब्त किए गए तथा दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाने के हवाले किया गया.
जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को ग्रामीण अपराध शाखा का दल मवेशी चोरी के आरोपी बाबत जानकारी ले रहा था, तब मिली जानकारी के आधार पर चांदूर बाजार के कृषि उपज मंडी के सामने संदिग्ध अवस्था में खडे दो लोगों को कब्जे में लिया. इसमें से एक ने अपना नाम भगवंत हीरामन कोरे और दूसरे ने अपना नाम फिरोज उर्फ अंसार अहमद मुख्तार अहमद बताया. दोनों आरोपी मोर्शी तहसील के डोमक और अकोला जिले के अकोट निवासी है. मवेशी चोरी बाबत पूछताछ की, तब भगवंत कोरे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कुछ समय में ब्राह्मणवाडा थडी थाना क्षेत्र में 4, येवदा 2, शिरखेड 2, चांदूर रेल्वे 1, चांदूर बाजार 1, परतवाडा 1, रहीमापुर 1 और अंजनगांव सुजी 1 ऐसे कुल 13 मामलों की कबूली दी. मवेशी चुराने के बाद चारपहिया वाहन से अकोट निवासी फिरोज उर्फ अंसार अहमद की सहायता से चोरी के मवेशियों की कटाई कर मांस बिक्री करने की जानकारी दी. दोनों आरोपियों के पास से मांस बिक्री के मिले 59 हजार रुपए जब्त किये गये है. दोनों आरोपियों को ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस के हवाले किया गया है. फरार आरोपी और चारपहिया वाहन की तलाश शुरु है. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सचिव पवार, अंमलदार युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, चालक विलास रावते ने की.

Back to top button