-
मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में घुम रहे थे बिनधास्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – कोरोना महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर नाकाबंदी कर दी गई है. मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को रैपीडएंटीजन जांच की निगेटीव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इसी कड़ी में धारणी पुलिस ने नाके पर कार्रवार्ई करना शुरु किया है. जिसके चलते शनिवार को नकली कोरोना निगेटीव रिपोर्ट लेकर घुमने वाले दो लोगों को पकड़ा. यह कार्रवाई भोकरबर्डी नाके पर की गई. आरोपियों का नाम डेढ़तलाई निवासी शेख सादीक और सुभाष धुर्वे बताया गया है.
धारणी कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद सपकाल और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के एंटीजन निगेटिव केस रिपोर्ट की जांच करने पर वह फर्जी होने की बात पता चली. इस समय थानेदार सुरेन्द्र बेलखेेडे, एपीआय सचिन पाटील, पीएसआय सुयोग महापुरे, कासदेकर, शरद माहुलकर, सचिन होले, वसंत चव्हाण की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. दोनों आरोपी एमपी 13 जीए 3192 नंबर वाले ट्रक से मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र मेंं आ रहे थे. आरोपियों के पास फर्जी प्रमाणपत्र मिलने से हैरत जताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 188, 269, 465, 468 व 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.