चांदुर रेलवे प्रतिनिधि/ दि.२६ – मुफ्त में मिले अनाज को जमा कर सरकारी अनाज (Government grain) की खरीदी करते वक्त अनाज आपूर्ति निरीक्षक स्मिता दलवी ने दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा. इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन समेत २८ हजार रुपए का माल बरामद किया. यह घटना चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के विरुल में घटी. निलेश अंबादास काले यह चालक व वामनराव देवघरे यह मालिक दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. बता दे कि लॉकडाउन के समय सरकार की ओर से मुफ्त चावल देने का ऐलान किया गया था. जिसके आधार पर लाभार्थियों को अनाज का वितरण किया गया था. मगर लाभार्थियों के पास इतना राशन जमा हो गया कि अब उन्हें राशन की जरुरत नहीं. बडे पैमाने में मुफ्त में दिये जाने वाला राशन पडा हुआ था. मंगलवार की दोपहर बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच २७/बीए्नस ०१५६ में सरकारी अनाज रखकर चालक उमेश काले व मालिक वामनराव देवघरे अनाज की खरीदी कर रहे थे. १९ क्विंटल सरकारी अनाज उनके पास रखा था. जिसकी कीमत २८ हजार रुपए बताई गई है. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है. फिलहाल मामले की तहकीकात शुरू है.