अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पानी में डूबने से दो बालकों की मौत

अकोला जिले के दापुरा गांव की घटना

बोरगांव मंजू (अकोला)/दि.8 – बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र के दापुरा गांव के कोलार नाले में दो बालकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना 7 मार्च को दोपहर में घटित हुई. मृतक बालकों के नाम समर योगेश इंगले (12) और दिव्यांशु राहुल डोंगरे (14) है.
जानकारी के मुताबिक समर इंगले और दिव्यांशु डोंगरे अपने दो दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते चारों बालक गांव के पास के कोलार नाले में उतर गये. तैरते न आने से समर और दिव्यांशु पानी में डूब गये. इस घटना की जानकारी उसके दो दोस्तों ने गांव में पहुंचकर भी ग्रामवासी और रिश्तेदारों ने घटनास्थल दौड लगाई. लेकिन तब तक दोनों बालकों की मृत्यु हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव मंजू के थानेदार अनिल गोपाल, उपनिरीक्षक रवींद्र धुले, सतीश सपकाल, किशोर पवार के दल ने घटनास्थल भेंट देकर पंचनामा किया. दोनों बालकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अकोला के जिला अस्पताल पहुंचाये गये. इस घटना से दापुरा गांव में शोक व्याप्त है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button