मोर्शी/प्रतिनिधि दि.३ – घर के सामने खेल रहे दो बालकों का विद्युत प्रवाह सचारित तार को स्पर्श हुआ. किंतु सुदैव से इस घटना में वे बाल बाल बच गए. यह घटना समीप के दुर्गवाडा में घटीत हुई.
उच्च दाब की वाहिनी के शार्टसर्कीट से करंट लगकर यह दो बालक बेहोशी की हालत में पडने की बात निदर्शन में आते ही उन्हें उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया. 1100 केवी उच्च दाब की लाइन आस्था आरंभ सिटी इस लेआउट से डाली गई. लेआउट मालिक ने पैसे भरकर यह लाइन एक से डेढ माह पहले लेआउट से निकालकर दुर्गवाडा स्थित लोगों के घर के आंगन से ले गए. किंतु दो दिन पहले शाम 7 बजे के दौरान नैनीश साहू कोरे (4 वर्ष) व आकांशा सिद्धार्थ मोरे (5) यह लडके घर के आंगन में खेलते समय शार्टसर्कीट होकर दोनों लडके उस तार को चिपक गए. लोगों ने क्षण की भी देरी न लगाते हुए लाठियों से उन्हें बाजू में किया. लाइनमैन को फोन कर लाइन बंद की. बेहोश लडकों को मोर्शी उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किये. वैद्यकीय अधिकारियों ने काफी प्रयास कर दोनों लडकों को जीवनदान दिया. इस मामले की शिकायत लडकों के रिश्तेदारों ने मोर्शी थाने में की. कोरे के घर के आंगन से गई हुई लाइन तत्काल हटाई गई और इन दोनों बच्चों के पालकों को मुआवजा देना चाहिए, इस तरह की मांग महावितरण से की.