अमरावती

बिजली का करंट लगने से दो बालक घायल

पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा

  • बिच्छू टेकडी परिसर की घटना

अमरावती प्र्रतिनिधि/दि.८ – पतंग उड़ाते समय बिजली के तार का स्पर्श हो जाने से दो बालक जख्मी हो गए. दोनों बालकों पर जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. यह घटना आज बुधवार की दोपहर १.३० बजे सामने आयी. घायलों का नाम बिच्छूटेकड़ी क्षेत्र में रहनेवाले १३ वर्षीय सुफियान खान अय्युब खान व १५ वर्षीय मोहम्मद मुजाहिद जाहेद सलीम का समावेश है. पता चला है कि सुफियान खान यह अपने दोस्त मोहम्मद मुजाहित के साथ बुधवार की दोपहर में अपने घर की छत पर पतंग उडा रहा था. इस दौरान पतंग का मांजा अचानक घर के उपरी हिस्से से गुजर रहे तार में जाकर अटक गया. सुफियान खान ने बिजली के तार में अटका मांजा निकालने का प्रयास किया. लेकिन तभी उसे बिजली का तार का करंट लग गया और वह जोर से चीखने लगा. जिससे मोहम्मद मुजाहिद ने सुफियान खान का पैर खींचकर उसे नीचे खींचने का प्रयास किया, तब उसे भी करंट लग गया. दोनों की आवाज आने के बाद परिसर के नागरिकों ने तुरंत दौड़ लगाकर जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया. फिलहाल दोनों पर जिला सामान्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने बिच्छू टेकड़ी परिसर जाकर पंचनामा किया. इसके बाद जिला सामान्य अस्पताल में लाकर घायलों का बयान दर्ज किया. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button