अमरावती

घर से निकल गए दो बच्चों को कर्नाटक और पुणे से लिया कब्जे में

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.5 – कुछ दिनों पहले घर से अचानक निकल गए दो नाबालिग बच्चों को फ्रेजरपुरा पुलिस ने कर्नाटक व पुणे से कब्जे में लिया है. फ्रेजरपुरा पुलिस की इस विशेष कार्रवाई से दोनों बच्चों के माता-पिता ने पुलिस प्रशासन का आभार माना.
यहां बता दें कि मुदलियार नगर में रहनेवाला 14 साल का बालक बीते 17 जुलाई को मां की डांट फटकार से नाराज होकर घर से निकल गया था. मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर बालक को ढुंढना शुरु किया था. फ्रेजरपुरा पुलिस को चार दिनों पहले पता चला कि मुदलियार नगर का 14 वर्षीय बालक कर्नाटक के कलगुर्गी में है. जिसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने संबंधित पुलिस थाने के अधिकारियों से संपर्क कर बच्चे की जानकारी ली और वीडियो कॉल के जरिये बच्चे की मां से बातचीत कराकर दी. इसके बाद पुलिस ने कर्नाटक जाकर बच्चे को मंगलवार की रात अमरावती लाकर माता-पिता के हवाले कर दिया. इसी रात यशोदानगर परिसर से 16 वर्षीय बालक भी घर से चले जाने की जानकारी मिली. पुलिस ने इस मामले में भी अपहरण का अपराध दर्ज किया. बुधवार की सुबह से पुलिस बच्चे को तलाश रही थी. तब पता चला कि बालक पुणे में है. बालक ने जिस मोबाइल पर से अपनी बहन को फोन किया, उस मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क कर संबंधित व्यक्ति को उस बालक को पुणे रेलवे पुलिस थाने में लेकर जाने की जानकारी दी. उस व्यक्ति ने बालक को पुणे रेलवे पुलिस थाने में पहुंचाया. फ्रेजरपुरा के थानेदार ने संबंधित अधिकारी से संपर्क कर बच्चे को बाल सुधारगृह में रखने की जानकारी दी. यहां से बच्चे को वापस लाकर पालकों के स्वाधिन किया गया.

Related Articles

Back to top button