अमरावती

दो सप्ताह में दो बालविवाह रोके

चाईल्ड लाईन की कार्रवाई

अमरावती/दि.20– चाईल्ड लाईन द्वारा गत दो सप्ताह में दो बालविवाह रोके गए. वहीं उनके पालकों से हमी पत्र लिखवाया गया है. चाईल्ड लाईन के पदाधिकारियों ने गत 5 महीने में 12 बालविवाह व अप्रैल माह में 8 बालविवाहों की जानकारी हासिल की थी.
चाईल्ड लाईन के पदाधिकारियों को जानकारी मिली थी कि अमरावती शहर में दो नाबालिग बालिकाओं का बालविवाह होने वाला है. इस जानकारी के ओआधार पर चाईल्ड लाईन ने दोनों बाल विवाह प्रकरण मेें जानकारी हासिल की, उस समय दोनों युवतियां 17 वर्ष की होने की बात स्कूल सर्टिफिकेट से स्पष्ट हुई थी. इसके साथ ही दोनों बालिकाओं का उनकी आयु से दोगुने आयु के व्यक्ति के साथ सगाई संपन्न हुई थी. आगामी कुछ दिनों में उनका विवाह होने की जानकारी चाइल्ड लाईन को मिली. जिसके चलते चाइल्ड लाईन ने यह जानकारी बालकल्याण समिति, जिला महिला बालविकास कार्यालय, जिला बाल संरक्षण कक्ष, बालविकास प्रकल्प कार्यालय को दी. पश्चात बालकल्याण समिति ने पालकों को पत्र देकर उपस्थित रहने के आदेश दिए. दोनों बालिकाओं के पालक बालिकों के साथ बालकल्याण समिति में उपस्थित हुए. उस समय उन्हें बालविवाह प्रतिबंधक कानून 2006 बाबत जानकारी दी गई व समुपदेशन किया. इस समय बालिकाओं के पिता से लड़कियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने तक विवाह नहीं करवाएं, ऐसा हमी पत्र लिखवाया गया.
चाइल्ड लाईन के संचालक डॉ. नितिन काले, जिला महिला बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाले, बालकल्याण समिति अमरावती की अध्यक्षा किरण मिश्रा, सदस्य अंजली गुलाक्षे, सुचिता बर्वे,सारिका तेलखडे,दीपाली महाजन,जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले व जिला बाल संरक्षण टीम द्वारा मार्गदर्शन किया गया. वहीं चाईल्ड लाईन के केंद्र समन्वयक शंकर वाघमारे, समुपदेशक सपना गजभिये, मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राऊत, अजय देशमुख, ऋषभ मुंदे, सुर्योदय जेवने, अभिजीत ठाकरे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button