चबूतरे के निर्माण को लेकर दो समूदाय आये आमने-सामने
गोपाल नगर के त्रिमूर्ति नगर परिसर की घटना
* पुलिस व मनपा अधिकारियों ने समय रहते किया हस्तक्षेप
अमरावती/दि.20 – स्थानीय गोपाल नगर परिसर स्थित त्रिमूर्ति नगर में मनपा की मिल्कियत रहने वाली सार्वजनिक जगह पर झंडा लगाने हेतु चबूतरा निर्माण करने हेतु हुए विवाद के चलते परिसर में रहने वाले दो अलग-अलग समूदायों के लोग आमने-सामने आ गये और विवादवाली स्थिति बनी. जिसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल सहित मनपा के अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया, जिसके चलते संभावित खतरा टल गया.
इस संदीर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक त्रिमूर्ति नगर परिसर में विगत लंबे समय से मनपा की एक खाली जमीन पडी हुई है. जहां पर विगत 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती मनाने हेतु अस्थायी पंडाल लगाते हुए एक झंडा लगाया गया था. वहीं गत रोज कुछ लोगों ने उस अस्थायी झंडे के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण करना शुरु कर दिया. यह बात ध्यान में आते ही दूसरे समूदाय के लोगों ने इसे लेकर अपनी आपत्ति उठाई तथा निर्माणकार्य को तुरंत रोकने की मांग की. जिसका झंडा लगाने वाले लोगों द्वारा विरोध किया गया. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच टकराव वाली स्थिति बन गई. इसकी जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त झंवर व बचाटे सहित राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र अंभारे अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राजापेठ पुलिस के जवानों के साथ-साथ क्यूआरटी पथक ने तुरंत ही मोर्चा संभाला. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मनपा अधिकारियों को मौके पर बुलाया और मनपा की जमीन पर चल रहे निर्माणकार्य के बारे में जानकारी देते हुए इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कहा. इस समय पुलिस एवं मनपा अधिकारियों द्वारा किये गये हस्तक्षेप के चलते दोनों पक्षों के बीच संभावित टकराव टल गया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी.