रिश्वत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाले दो ठेकेदार एसीबी के जाल में
धामणगांव तहसील के हिंगणगांव की घटना

धामणगांव रेल्वे /दि.6– तहसील के हिंगणगांव के मार्ग का काम कमजोर दर्जे का कर उसे छिपाने के लिए सरपंच को रिश्वत देने के इच्छुक दो ठेकेदारों को एसीबी के दल ने पकड लिया है. इस बाबत दत्तापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकरण में सरपंच दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर द्वारा शिकायत दिये जाने से उनकी सभी तरफ प्रशंसा की जा रही है.
हिंगणगांव ग्रामपंचायत क्षेत्र के अरिहंत नगर में सिमेंट रोड का निर्माणकार्य शुरु है. सडक का निर्माण काफी निकृष्ठ दर्जे का हुआ है. यह बात सरपंच दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर के ध्यान में आते ही उन्होंने ठेकेदार मनीष श्रीखंडे व सुदेश मेघानी को सडक निर्माण का दर्जा ठीक तरह से रखने की सूचना दी गई थी. इसके अलावा जिला परिषद उपविभागीय अभियंता व जिलास्तर पर भी इस बाबत शिकायत की थी. निर्माणकार्य का प्रकरण मुसिबत बनने की संभावना को देख ठेकेदारों ने सरपंच दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए रिश्वत देना कबूल किया था. इस बाबत उन्होंने 3 मार्च को एसीबी के पास ठेकेदार की शिकायत दर्ज की थी. इसके मुताबिक 5 मार्च को एसीबी के दल ने जाल बिछाकर 20 हजार रुपए की रिश्वत देने की इच्छुक इन दोनों ठेकेदारों ने रंगेहाथ पकड लिया.
* मैं जनता का हित देखने वाला- दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर
जनता ने मुझे उनके काम करने के लिए निर्वाचित किया है. जनहित के काम को हमेशा प्राथमिकता देता रहा हूं. पहले से ही निधि कम मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में विकास काम कम होते है, ऐसे मेें वह दर्जेदार नहीं हुए, तो उसकी दुरुस्ती असंभव रहती है. इस कारण निर्माणकार्य का दर्जा अच्छा रखने की सूचना अनेक बार दी गई, लेकिन इस ओर अनदेखी किये जाने से शिकायत की गई.