अमरावतीमहाराष्ट्र

बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन पकडे गए दो ‘कॉपी बहाद्दुर’

अमरावती /दि. 12– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा कल मंगलवार 11 फरवरी से शुरु हुई और पहले ही दिन अंग्रेजी विषय के पेपर दौरान राजस्व विभाग के उडन दस्ते दो कॉपी बहाद्दुरों को पकडने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई अचलपुर तहसील के गौरखेडा कुंभी में की गई.
बता दें कि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा भयमुक्त वातावरण एवं पारदर्शक तरीके से हो इस हेतु शिक्षा बोर्ड सहित राजस्व विभाग द्वारा तमाम आवश्यक प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल न होने पाए इसकी ओर विशेष ध्यान दिए जा रहे है और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. आगामी 18 मार्च तक चलनेवाली इस परीक्षा हेतु अमरावती संभाग से 1 लाख 52 हजार 982 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिनके लिए संभाग में 542 परीक्षा केंद्र तय किए गए है और सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉपीमुक्त व भयमुक्त वातावरण रखने हेतु राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा राजस्व विभाग व पुलिस महकमें के साथ मिलकर कडी नजर रखी जा रही है.
अमरावती जिले से भी कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 36010 परीक्षार्थी शामिल हुए है और अमरावती जिले के भी सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. साथ ही परीक्षा के दौरान होनेवाली गडबडियों पर अंकुश लगाने हेतु उडनदस्तों की नियुक्ति भी की गई है. इसके अलावा जिन केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है वहां पूरा समय पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है.

Back to top button