अमरावती/दि.१० – विगत १ अक्तूबर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. स्थानीय इर्विन अस्पताल में कोविड पॉजीटिव मरीजों को भरती करने हेतु पांच वॉर्ड बनाये गये है. जिसमें से दो वॉर्ड पूरी तरह से खाली पडे है. यह अपने आप में एक बेहद दिलासादायक स्थिति है. ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम द्वारा दी गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, यदि सभी लोग फिजीकल डिस्टन्स के नियम का कडाई से पालन करें और मास्क को लेकर गंभीरता बरतें, तो हालात को बहुत जल्द संभाला जा सकता है. साथ ही इस समय पर्व व त्यौहारों का सीझन चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके लोगोें ने कही पर भी भीडभाड नहीं करनी चाहिए. यदि लोगोें ने भीडभाड को नहीं टाला तो, कोरोना का संक्रमण दूबारा फैल सकता है. उन्होंने बताया कि, इस समय अमरावती में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के साथ ही ऑक्सिजन बेड की संख्या भी बढायी गयी है. डॉ. निकम के मुताबिक कोरोना काल के दौरान लोगबाग साफ-सफाई को लेकर काफी हदतक जागरूक हुए है. किंतु अब भी कई लोग खांसते या छिंकते समय हाथ अथवा रूमाल से अपना मुंह नहीं ढांकते. यदि हर कोई अपने साथ ही दूसरों के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तभी हम कोरोना को हरा सकते है.