* तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम जलकापट की घटना
अमरावती/दि.9 – तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम जलकापट में रहने वाले धीरज येडने का 7 क्विंटल कपास किसी ने चूरा लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना और साइबर पुलिस की सहायता से आरोपी सैयद मोईन और हाफीस खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया कपास और पिकअप वाहन ऐसे कुल 5 लाख 75 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सैयद मोईन सैयद मोबीन (30), हाफिस खान सैतुल्ला खान (40) दोनो ग्राम सालोड यह दफा 457, 380 के तहत गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के नाम है. धीरज गजानन येडने ने तलेगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनके यहां से करीब 7 क्विंटल कपास चोरी हो गया. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की. इस बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना और साइबर पुलिस की सहायता लेते हुए सैयद मोईन व हाफिस खान को गिरफ्तार किया. कडी पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 75 हजार रुपए कीमत का 8.4 क्विंटल कपास और चोरी के अपराध में उपयोग किया गया 5 लाख रुपए कीमत का महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-1985 ऐसे कुल 5 लाख 75 हजार रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई थानेदार हेमंत चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, हेड कॉस्टेबल गजेंद्र ठाकरे, पुलिस कर्मचारी गौतम गवले, मनीष कांबले, चालक पंकज शेंडे के दल ने की.