अमरावती/दि.14 – कोविड संक्रमितों की बढती संख्या के मद्देनजर मनपा क्षेत्र अंतर्गत विदर्भ महाविद्यालय व तारखेडा स्थित मनपा दवाखाने में कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है. वहीं तीन स्थानों पर आयसोलेशन सेंटर शुरू करने के लिए सरकारी इमारतों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं वहां पर आवश्यक साहित्य आपूर्ति सहित भोजन व नाश्ते तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन पर होगी. कोविड केयर सेंटर के लिए विदर्भ महाविद्यालय के छात्रावास एवं तारखेडा स्थित मनपा दवाखाने में व्यवस्था की जा रही है. साथ ही आयसोलेशन सेंटर बनाने हेतु शासकीय आयटीआय के छात्रावास, निंभोरा स्थित समाजकल्याण विभाग के छात्रावास तथा शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज के छात्रावास की इमारत का अधिग्रहण किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे द्वारा दी गई है.