अमरावती

दो गाय ठुसकर ले जाते स्विफ्ट डिजायर कार पकडी

शिरखेड पुलिस ने 4.30 लाख का माल किया बरामद

अमरावती/ दि.6– गौवंश तस्करी, कत्ल व गौवंश मांस बिक्री पर राज्य में पाबंदी होने के बाद भी जिले में धडल्ले से गौवंश की तस्करी की जा रही है. आज फिर स्विफ्ट डिजायर कार में दो गाय को ले जाते वक्त शिरखेड पुलिस ने ग्राम नेरपिंगलाई स्थित डॉ. पंजाबराव छात्रावास के सामने वाहन पकडा. पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने 4 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद कर दोनों गाय को जीवनदान दिया.
शिरखेड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक व अन्य दो व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 01/ बीटी- 9673 में दो गाय हाथपैर रस्सी से बांधकर बुरी तरह ठुसकर ले जाते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने जैसे ही वाहन रोका, तीनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 30 हजार रुपए की दो गाय को जीवनदान देते हुए गौरक्षण सुरक्षित रवाना किया. 4 लाख रुपए की कार ऐसे कुल 4 लाख 30 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 379, 34, सहधारा 11 (1), 11 (1) अ, 11 (1) ब, 11 (1) क, 11 (1) ड, प्राणियों पर अत्याचार अधिनियम 1960 की सहधारा 3, 181, 119/177, 91/177, 93/177, 182 (2), 177, 130 (1)/ 177, 19, मोटर वाहन कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.

Related Articles

Back to top button