धानोरा गुरव से पापल वाढोना रास्ते के लिए दो करोड मंजूर
शिक्षण महर्षी संस्था अध्यक्ष वर्षा वानखडे के प्रयास सफल
नांदगांव खंडेश्वर/दि. 17 – धानोरा गुरव से पापल वाढोना रास्ता पिछले कुछ दिनों से काफी खराब हो चुका था. रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे पडने की वजह से अमरावती से नांदगांव खंडेश्वर आना-जाना करने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. अनेको बार गड्ढो की वजह से दुर्घटना भी यहां पर घट चुकी थी. इस रास्ते के संदर्भ में शिक्षण महर्षी बहुद्देशीय संस्था अध्यक्ष वर्षा वानखडे ने जिला नियोजन की बैठक में जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को निवेदन दिया था. जिसमें इस रास्ते को बनाने की मांग की थी.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने लोकनिर्माण विभाग कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर रास्ते का काम तत्काल शुरु किए जाने के निर्देश दिए थे. जिसमें कार्यकारी अभियंता विभाबरी वैद्य ने मार्च 2020 के बजट में 2 करोड रुपए के काम को मंजूरी दी. किंतु कोरोना की वजह से निविदा नहीं निकाली जाए ऐसी सूचना दिए जाने की वजह से काम शुरु नहीं किया गया. किंतु अब कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने के पश्चात काम की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. ऐसा आश्वासन प्रकल्प विभाग की कार्यकारी अभियंता ने वर्षा वानखडे को दिया.