तीन तहसीलों के रास्तों के लिए दो करोड
ग्रामीण क्षेत्र में रास्तों के विकास को गति-पालकमंत्री
अमरावती/दि.12– जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से विभिन्न रास्तों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके तहत अमरावती, तिवसा व भातकुली तहसील के ग्रामीण रास्तों की दुरूस्ती के लिए दो करोड रूपये का निधि ग्राम विकास विभाग ने मंजूर किया है. जिससे जल्द ही यह रास्ता निर्मिति के कार्य पूर्ण होंगे, ऐसा जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने बताया.
जिला परिषद अंतर्गत ग्रामीण मार्ग व जिला मार्ग के देखभाल व दुरूस्ती के लिए शासन से निधि की मांग की गई थी. जिसके तहत अमरावती, तिवसा व भातकुली तहसील के रास्तों के लिए दो करोड रूपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान हुई है. उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सडको का जाल बिछाने का काम शुरू है. इन कामों के लिए भी पर्याप्त निधि दिलाया जायेगा. ऐसा पालकमंत्री एड. ठाकुर ने बताया. ग्राम विकास विभाग के शासन निर्णय अनुसार तिवसा तहसील के मोझरी, शेंदुर्जना बाजार रास्ते के लिए 40 लाख रूपये, शिरजगांव मोझरी से मालधुर रास्ते के लिए 40 लाख रूपये व धोतरा से मालेगांव रास्ते के लिए भी 40 लाख रूपये निधि मंजूर हुआ है. उसी प्रकार अमरावती तहसील के सावंगा पहुंच मार्ग व भातकुली तहसील के आष्टी से हाथखेडा मार्ग के लिए भी प्रत्येकी 40 लाख रूपयेे मंजूर है. इस निधि से रास्तों का सुधार कर ग्रामीण क्षेत्र में यातायात की सुविधा को मजबूती प्रदान की जायेगी.