अमरावतीमुख्य समाचार

‘उमेद’ से दो करोड महिलाओं का होगा आर्थिक सक्षमीकरण

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जताया विश्वास

अमरावती/दि.25– महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी व स्वयंपूर्ण हो तथा उनमें उद्योजकता का विकास हो, इस बात के मद्देनजर राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं व उपक्रमों को अमल में लाया जा रहा है. जिसके तहत महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविम) सहित अन्य उपक्रमों के जरिये ‘उमेद’ प्रकल्प चलाया जा रहा है. जिसके जरिये राज्य में जल्द ही दो करोड से अधिक महिलाओं का आर्थिक सक्षमीकरण होगा. इस आशय का विश्वास राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
उमेद ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान तथा स्वशक्ति महिला प्रभाग संघ द्वारा आज वलगांव स्थित सिकची रिसोर्ट में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर तहसीलदार संतोष काकडे, सरपंच मोहिनी मोहोड, प्रेमकिशोर सिकच, सचिन देशमुख, सुचिता पाटील, इब्राहिम पठान, माधुरी भाले, नितीन शिरभाते आदि उपस्थित थे. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आयोेजन में शामिल बचत गटों द्वारा लगाये गये स्टॉल को भेंट देते हुए बचत गट सदस्यों से संवाद साधा और उनके विविध उत्पादनों की जानकारी भी ली.

Related Articles

Back to top button