अमरावती

वाराणसी में दो दिवसीय अ. भा. महापौर परिषद

नई शहरी नीति पर किया जाएगा मंथन

अमरावती/ दि.13 – केंद्रीय नगर विकास सचिव विभाग व्दारा दो दिवसीय अ. भा. महापौर परिषद का आयोजन 16 व 17 दिसंबर को वाराणसी मे किया गया है. दो दिवसीय अ.भा. महापौर परिषद में नई शहरी नीति पर मंथन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर से आए महापौरों का मार्गदर्शन करेंगे. परिषद में शहर के महापौर चेतन गावंडे भी उपस्थित रहेंगे.
वाराणसी में दो दिवसीय अ.भा. महापौर परिषद का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर संपूर्ण देशभर के महापौर उपस्थित रहेंगे उपस्थित महापौरों को वाराणसी के विविध स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे. महापौर परिषद में अमरावती, इन्दौर, गांधीनगर, कटिहार, गुडगांव, परभणी, औरंगाबाद, कल्याण, नई मुंबई, ठाणे, पिंपरी चिंचवड, पुणे, अलीगढ, भुनेश्वर, शिमला, भटिंडा, सूरत, कोरबा, ग्वालियर, जबलपुर, रिवा, मुरादाबाद, राजकोट, देवास, अमृतसर, लुधियाना, भावनगर, उज्जेन, गोरखपुर, हरिद्धार, रुडकी, गाजीयाबाद, बडोदरा, राजननगांव, अहमदाबाद, चंढीगढ, आगरा, भोपाल, जामनगर, उत्तर दिल्ली, चंद्रपुर, रायपुर, खंडवा, मिरा, भयंदर, बुरहानपुर, भिलाई, दरभंगा, बरेली सहित अन्य शहरों से महापौरों के आने की जानकारी दी गई है.

Related Articles

Back to top button