अमरावती

श्री सिध्दीविनायक का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव

आरती, भजन, शोभायात्रा, ध्यान, अभिषेक, भजनसंध्या जैेसे कार्यक्रम

धामणगांव रेलवे/ दि.18– पुराना धामणगांव कृष्णा नगर स्थित सुप्रसिध्द और जागृत श्री सिध्दीविनायक देवस्थान में आज से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में आरती, भजन, शोभायात्रा, ध्यान, अभिषेक, भजन संध्या जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.
वार्षिक उत्सव के दौरान श्री सिध्दीविनायक मंदिर में आज तडके 5.30 बजे सामूहिक ध्यान कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रुप में काले प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सुबह 7.30 बजे श्री का अभिषेक सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद मुंधडा के परिवार व्दारा किया गया. 8.30 बजे श्री गणेश अर्थव शिर्ष, दोपहर 3 बजे श्री सिध्दीविनायक महिला मंडल व्दारा भजन का कार्यक्रम, शाम 5 बजे श्री की शोभायात्रा निकाली गई. शाम 7.30 बजे श्री सिध्दीविनायक गुरुदेव मंडल व्दारा भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ.
कल मंगलवार 19 अप्रैल के तडके 5.30 बजे कपिले के मार्गदर्शन में सामूहिक ध्यान, सुबह 7.30 बजे डॉ.स्वप्नील व प्रियंका बोरगे के हस्ते श्री का अभिषेक, दोपहर 12 बजे इसी तरह श्री सिध्दीविनायक गुरुदेव मंडल की ओर से गोपाल काल्या का भजन शाम 7 बजे होगा. विदर्भ प्रांत महामंडलेश्वर हरिव्दारा पीठ की शितल दीदी का प्रबोधन भी इस मंगलमय प्रसंग में होगा. इसी तरह रात 8 बजे भजन संध्या व महाप्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है. इस दो दिवसीय धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रभू का आशीर्वाद व वार्षिकोत्सव समारोह उत्साह के साथ मनाए, ऐसा आह्वान श्री सिध्दीविनायक देवस्थान के अध्यक्ष विलास कडू व संचालक मंडल ने किया है.

Related Articles

Back to top button